Wednesday, 18 July 2007
...तभी परमाणु संयंत्र चालू हो-अमारी
टोक्यो- जापान के वाणिज्य मंत्री अकिरा अमारी ने टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन से कहा कि भूकंप से हुए नुकसान के बाद सुरक्षा संबंधी मानकों की पुष्टि के बाद ही कशीवाजाकी करीवा परमाणु संयंत्र को कामकाज फिर से शुरू किया जाए।टीईपीसीओ के प्रवक्ता ने कहा कि वाणिज्य मंत्री ने टीईपीसीओ के अध्यक्ष तुसूनिहिसा कटसूमाता से कहा कि जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं कर लिया जाए तब तक परमाणु संयंत्र को चालू नहीं किया जाना चाहिए।गौरतलब है कि जापान में सोमवार को आए भूकंप में नौ लोग मारे गए थे और 900 से ज्यादा घायल हुए थे। भूकंप के कारण दुनिया के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में आग लगने और हल्के विकिरण की खबर सामने आई थी।इसमें कहा गया था कि समुद्र का 1.2 क्यूबिक मीटर पानी संयंत्र से निकले विकिरण के प्रभाव में आ गया लेकिन इससे पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इस परमाणु संयंत्र में सात परमाणु रिएक्टर हैं।प्रवक्ता ने बताया कि संयंत्र बंद होने से इस सप्ताह बिजली की कोई कमी नहीं होगी और हम अगले सप्ताह स्थिति की समीक्षा करेंगे।परमाणु कचरे के ड्रमों के ढक्कन खुले : भूकंप के बाद कशीवजाकी-करिवा परमाणु ऊर्जा संयंत्र के टीईपीसीओ में रखे कम विकिरण वाले परमाणु कचरे के करीब 100 ड्रमों के ढक्कन खुल गए है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment